मिर्जापुर S.N. पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर दिल्ली में डाक्टरेट इन एजुकेशन उपाधि से हुए सम्मानित
मिर्जापुर S.N. पब्लिक स्कूल के तीन ब्रांच मुसफ्फरगंज, लोहन्दी कला, व मिशन कम्पाउंड के डायरेक्टर राजेश सिंह को दिल्ली के अशोक होटल में वर्ल्ड पीस ऑफ युनाइटेड नेशन यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुंबई के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर द्वारा S.N. पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजेश सिंह को डाक्टरेट इन एजुकेशन उपाधि से सम्मानित किया गया, डायरेक्टर राजेश सिंह को ये उपाधि उनके द्वारा मानवाधिकार संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया , S.N. पब्लिक स्कूल मुसफ्फरगंज ब्रांच पर पत्रकारों से बात करते हुए, डॉयरेक्टर राजेश सिंह ने कहा की यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है , बल्कि पूरे जनपद और विद्यालय परिवार का है, यह सभी के सहयोग से संभव हुआ है , एस एन पब्लिक स्कूल अपने बच्चों को कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर शिक्षा देने और उनके बहुमुखी विकास के लिए अपनी पहचान को कायम रख्खा हुआ है , एस एन पब्लिक स्कूल जनपद के नम्बर वन शिक्षा संस्थान के रूप में अपनी पहचान बनाये हुए है, डायरेक्टर राजेश सिंह को यह उपाधि मिलना जनपदवासियों के लिए गर्व की बात है ,