मिर्जापुर मझवां विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डॉo ज्योति बिंद आखिर कौन है क्या है इनका बैकग्राउंड
मिर्जापुर 397-मझवां विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से। घोसित प्रत्याशी डॉo ज्योति बिंद आखिर कौन है, और इनका बैकग्राउंड क्या है, हर कोई जानने के इच्छुक है, तो चलिए हम आपको बताते है , डॉ ज्योति बिन्द पहली बार राजनीति गलियारे में कदम रखने जा रही है , इनके पिता डॉ रमेश चन्द्र बिन्द दो दशक से भी ज्यादा राजनीतिक मैदान में बैटिंग कर रहे है, इन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत बसपा से किया था, जो मझवां विधानसभा सीट से 2002 से बसपा के टिकट से लगातार तीन बार विधायक चुने गये थे, सन 2017 में विधानसभा चुनाव डॉ रमेश चन्द्र बिन्द चौथी बार पुनः इसी सीट पर बसपा के टिकट से चुनाव लड़े, इस बार दुर्भाग्य से 2017 में भाजपा प्रत्याशी शुरुचिता मौर्य से इन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, फिर सन 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले रमेश बिन्द पाला बदलकर बसपा से भाजपा में शामिल हो गए, और भदोही लोकसभा सीट से लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाये गए, और लोकसभा चुनाव जीत कर सांसद निर्वाचित हुए, फिर 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा से टिकट काटने पर रमेश बिन्द भाजपा को छोड़ कर सपा के साइकिल की सवारी किया, और मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट से सपा ने अपना प्रत्याशी बनाकर (अपना दल एस) प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के सामने चुनावी मैदान में उतार दिया, भले ही डॉ रमेश चन्द्र बिन्द 2024 लोकसभा चुनाव मिर्ज़ापुर से हार गए, लेकिन मिर्ज़ापुर लोकसभा चुनाव 2024 में अनुप्रिया पटेल को कड़ी टक्कर दिया, लाखो की अंतर से पिछला दो चुनाव जितने वाली अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल को महज कुछ हजार वोट से ही चुनाव जीत से संतुष्ट होना पड़ा, और तीसरी बार मिर्ज़ापुर की सांसद चुन ली गयी , राजनीतिक जानकारों की माने तो मझवां विधानसभा उपचुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है , अभी तक भले ही अन्य राजनीतिक पार्टियों ने इस सीट से अपने प्रत्याशी घोसित नही किया है , लेकिन चुनाव कड़े मुकाबले के साथ बड़ा ही दिलचस्प होगा ,