मिर्जापुर भोगांव श्मशान घाट पर डोम धईकार समाज के भूख हड़ताल की खबर चलने पर शव दाह के टेण्डर को किया गया निरस्त
मिर्जापुर थाना चील्ह क्षेत्र के भोगांव श्मशान घाट पर शव दाह के जिला पंचायत द्वारा टेण्डर किया गया था, जिसको लेकर बीते करीब दस दिनों से ठेकेदारी के विरोध में भोगांव श्मशान घाट पर डोम धईकार समाज के लोगो द्वारा भूख हड़ताल पर बैठे थे, क्यों कि भोगांव गंगा घाट पर शव दाह के लिए जिला पंचायत द्वारा 500 रूपये की वसूली की जा रही थी, जिसको लेकर डोम धईकार समाज के लोगो द्वारा भूख हड़ताल किया गया था, जिसकी खबर को मिर्ज़ापुर न्यूज बुलेटिन द्वारा चलाये जाने पर मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा खबर का संज्ञान लिया गया, जिला पंचायत के अधिकारी को टेण्डर निरस्त करने के लिए निर्देशित किया, आज जिला पंचायत द्वारा टेण्डर को निरस्त कर दिया गया, जानकारी मिली कि MLC विनित सिंह ने भी खबर चलने के बाद टेंडर को निरस्त करने के लिए जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिया था ,