मिर्जापुर बिजली विभाग टीम ने छापा मार एक रेस्टोरेंट में पकड़ी बड़ी बिजली चोरी
मिर्जापुर बिजली विभाग टीम इन दिनों जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग टीम बनाकर अवैध बिजली इस्तेमाल करने वालो की धरपकड़ कर रही है , जिसमे उसे कामयाबी भी हासिल हो रही है , उसी क्रम में बिजली विभाग विंध्याचल की टीम ने पुतलीघर शास्त्री ब्रिज के पास आज छापामारी कर मिर्ची रेस्टोरेंट में कटिया लगाकर नौ किलो वाट का विद्युत उपयोग करते हुए पकड़ा गया , विंध्याचल के अवर अभियंता रमन चतुर्वेदी ने बताया कि सरकार बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्रयासशील हैं , उन्होंने आवश्यकता के अनुसार बिजली कनेक्शन लेकर ही उसके उपयोग करने पर जोर देते हुए कहा कि बिजली चोरी करके कानून और सरकारी मंशा के खिलाफ काम करने वालों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा ,