मिर्जापुर बिजली विभाग के नवागत अधिशासी अभियंता राजेश सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया
मिर्जापुर बिजली विभाग के नवागत अधिशासी अभियंता खण्ड-2 के राजेश सिंह ने आज अपना कार्यभार ग्रहण किया , मिर्जापुर अधिशासी अभियंता खण्ड-2 के ए के सिंह का कुछ विवादों के चलते शासन द्वारा जिला बस्ती के लिए ट्रान्सफर कर दिया गया था , तभी से अधिशासी अभियंता खण्ड-2 की कुर्सी खाली पड़ी थी , आज नवागत अधिशासी अभियंता खण्ड-2 के राजेश सिंह ने अपना कार्यभार ग्रहण करते हुए मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता होगी कि विद्युत उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए , उपभोक्ताओं की जो भी समस्या होगी उसको निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा , उन्होंने कहा आगामी गर्मी को देखते हुए विद्युत सप्लाई को लेकर नई कार्ययोजना पर बनाई जा रही है , जिससे उपभोक्ताओं को गर्मी में बिजली सप्लाई की कोई समस्या न हो ,