मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने आज जनपद के क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किया फेर बदल
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद के सर्किल में तैनात क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र को बदल दिया, जिसमे अशोक कुमार सिंह को लालगंज सर्किल का क्षेत्राधिकारी बनाया गया, अमर बहादुर को सदर सर्किल का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है, CO मंजरी राव को चुनार सर्किल का क्षेत्राधिकारी बनाया गया , तो वही CO विवेक चावला को नगर सर्किल का नगर क्षेत्राधिकारी बनाया गया है ,