मिर्जापुर पालिका परिषद ने बरियाघाट में तीज पर महिलाओं के स्नान को लेकर कराया बैरिकेडिंग
मिर्जापुर हरतालिका तीज त्योहार पर गंगा नदी में आये बाढ़ को देखते हुए पालिका परिषद ने बरियाघाट पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए बांस का बैरिकेडिंग करा दिया , तो वही पुलिस प्रशासन द्वारा घाट पर मनचलों पर नजर रखने के लिए पुलिस कर्मियों की डियूटी लगा दिया है , बरियाघाट पर तीज त्योहार पर हजारों की संख्या में महिलाये स्नान कर पूजा पाठ करती है , महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नगर पालिका परिषद ने स्नान वाली जगह पर बैरिकेडिंग करा दिया , जिससे स्नान करने वाली महिलाओ को किसी दुर्घटना से बचा जा सके ,