मिर्जापुर परिवहन विभाग में आर सी पेपर न होने की वजह से नई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन व ट्रान्सफर कार्य ठप
मिर्जापुर परिवहन विभाग में आर सी पेपर न होने की वजह से पिछले कई दिनों से नई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन व पुरानी गाड़ियों के ट्रान्सफर कार्य ठप हो गए है , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सम्बंध में जब डीलिंग बाबू से पूछे जाने पर कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिल रहा है कि कब तक आएगा, बाबू का कहना है कि जब आएगा तो जानकारी हो जाएगी उनका यह भी कहना है कि अभी समय लग सकता है , सूत्र द्वारा बताया गया कि मिर्जापुर परिवहन विभाग में पिछले सप्ताह से हम गाड़ी ट्रांसफर कराने के दौड़ रहे है, बताया जा रहा है कि आर सी पेपर नही है खत्म हो गया है , इससे पहले 9 हजार आया था, जिसमे 5 हजार अन्य जगह चला गया था, इस समय समाप्त हो गया है , आर सी पेपर न होने के कारण गाड़ीयो का ट्रांसफर करवाने वालों और नई गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने वालों को बार बार दौड़ना पड़ रहा है, जिससे उन्हें बड़ी परेशानी हो रही है ,