मिर्जापुर ददरी डैम पर वाराणसी से पिकनिक मनाने आये सैलानी की डूबने से मौत
मिर्जापुर थाना सन्तनगर क्षेत्र के ददरी डैम पर आज वाराणसी के लहरतारा से परिवार संग पिकनिक मनाने आये 50 वर्षीय सैलानी की तेज बहाव की वजह से पानी मे डूबने से मौत हो गयी, वाराणसी के लहरतारा के रहने वाले अनिल रावत पुत्र रामसुधार आज परिवार संग थाना सन्तनगर क्षेत्र के ददरी डैम पर पिकनिक मनाने आये थे, बताया गया कि फाल में तेज बहाव होने की वजह से वह डरी में बह गए जहाँ डूब गए, डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना सन्तनगर पुलिस मौके पर पहुचकर स्थानीय गोताखोरों कि मदद से अनिल रावत को बाहर निकलवा कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहा डाक्टरो ने अनिल को मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया , बताया गया कि अनिल रावत जो लहरतारा वाराणसी के रहने वाले थे, वह शराब व बियर के कारोबारी थे ,