मिर्जापुर गांव गुरसंडी में मंदिर दानपात्र विवाद में माँ के सामने ही बेटे को गोली मारकर हत्या की गई
मिर्जापुर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के चौकी गुरसंडी के ग्राम गुरसंडी में एक मंदिर के दानपात्र को लेकर दो पक्षो के बीच हुए विवाद में आज सुबह 8 बजे एक पक्ष श्रीनरायन दुबे द्वारा श्रवण पांडेय को उसकी माँ के सामने ही बेटे को लाठी डंडो से पिटता रहा, माँ छोड़ देने की गुहार लगती रही, हाथ पैर जोड़ती रही, लेकिन दबंग पक्ष उसे पीटते हुए सर में सटाकर माँ के सामने ही गोली मारकर युवक श्रवण पांडेय की हत्या कर दिया , मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव गुरसंडी का है, मामला बस इतना था कि मंदिर के दानपात्र का ताला टूटा हुआ था, जिसका वीडियो बनाकर युवक श्रवण पांडेय सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिससे श्रीनरायन दुबे पक्ष नाराज होकर युवक श्रवण पांडेय को पीटते हुए गोली मारकर हत्या कर दिया ,