मिर्जापुर कछवा क्षेत्र के धर्मदेवा गांव में आयी बारात में घराती व बराती के बीच जमकर हुई मारपीट कई घायल
मिर्जापुर थाना कछवा क्षेत्र के धर्मदेवा गांव में बीती रात खैरा गांव से आयी बारात में घराती व बराती के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी , देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गया , घराती और बराती के बीच जमकर मारपीट हो गयी , जिसमे दोनो पक्ष के कई बुरी तरह से घायल हो गए , सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजवाया , मौके पर दोनो पक्षो में तनाव बना रहा , पुलिस ने दोनो पक्ष को समझा बुझा कर मामले को शांत कराते हुए आगे की जांच में जुट गई , बताया जा रहा है कि कछवा के खैरा गांव से बारात धर्मागांव में आयी थी , जहां पर किसी बात को लेकर घराती और बराती के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई , उसके बाद दोनो पक्ष में जमकर मारपीट शुरू हो गयी ,