मिर्जापुर अहरौरा क्षेत्र के भलदरिया दरी झरने में नहाते समय वर्जन्स8 के 6 सैलानी बहे पांच को बचाया गया एक की तलाश जारी
मिर्जापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के भलदरिया दरी पर वाराणसी के भेलूपुर से पिकनिक मनाने 6 सैलानी आये थे, ये सभी झरने के पास एक चट्टान के पास झरने में नाहा रहे थे, की अचानक से झरने में पानी बढ़ने के कारण 6 सैलानी पानी मे बह गए, पांच लोगो को किसी तरह से बचा कर सुरक्षित झरने से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक सैलानी पानी के तेज बहाव में बह गया, स्थानी पुलिस मौके पर पहुंचकर तेज पानी के बहाव में बहे सैलानी के तलाश में जुटी है , ये सभी सैलानी वाराणसी के भेलूपुर से पिकनिक मनाने थाना अहरौरा क्षेत्र के भलदरिया दरी बैजू बाबा तपोभूमि आये थे, अचानक झरने में पानी बढ़ने के कारण हादसा हो गया ,