मिर्जापुर अदालत ने दो अलग अलग थानों के मामलों में दो दोषियों पर लगाया अर्थदंड
मिर्जापुर अदालत ने आज दो अलग अलग थानों के मामलों में दो दोषियों पर आरोप सिद्ध होने पर उन पर अर्थदंड लगाया , थाना अहरौरा पर एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग में पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए गवाहों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर गवाही कराई गई , मामले में आरोप सिद्ध होने पर न्यायालय एसीजे (जे.डी.), कोर्ट नं0-01 एनडीपीएस एक्ट मामले मे अभियुक्त अजय कुमार पटेल पुत्र राजवंशी सिंह निवासी अतरौली कलां थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को पूर्व में जेल में बितायी गई अवधि एवं ₹ 6000/- के अर्थदण्ड की सजा सुनाई, तो वही थाना जिगना पर मारपीट से सम्बन्धित मामले में न्यायालय सीजे (एस.डी.) एफ.टी.सी. की अदालत ने धारा 323, 504 मामले में अभियुक्त राम प्रताप पुत्र बरसाती निवासी रामपुर सकरी थाना जिगना को ₹ 1000/- के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ,