माफिया अतीक व उसके भाई अशरफ को पूरे रास्ते एनकाउंटर का रहा डर दोनो के पीछे चलती रही बहने
प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ को जब जेल से लेकर पुलिस प्रयागराज के लिए रवाना हुई तो पूरे रास्ते दोनो भाइयों को एनकाउंटर का डर चेहरे से लगता दिखाई दिया , माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ को जब जेल से लेकर यूपी पुलिस का काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हुआ , तो दोनो भाइयों को लेकर चल रही पुलिस काफिले के पीछे मीडिया कर्मियों के साथ साथ माफिया अतीक अहमद की बहने साथ साथ लगी रही कि कही यूपी पुलिस रास्ते मे एनकाउंटर न कर दे , अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ अहमद के काफिले के पीछे दोनों बहनें अपनी अपनी गाड़ी से पुलिस काफिले के पीछे पीछे लगी रही , एक बहन राजस्थान से तो दूसरी बहन बरेली से अपने भाई के काफिले के साथ चल रही है ,