भाजपा नवरात्रि के बाद घोषित करेगी उपचुनाव के प्रत्याशियों के नाम, सूत्र
लखनऊ सूत्रों के हवाले से पता चला कि भारतीय जनता पार्टी में उत्तर प्रदेश के होने वाले उपचुनाव के प्रत्याशियों के नाम को लेकर हलचल तेज हो गयी है, सूत्रों की माने तो भारतीय जनता पार्टी नवरात्रि के बाद उपचुनाव के प्रत्याशियों के नाम घोसित कर सकती है, सपा के 06 प्रत्याशियों के घोषणा के बाद से भारतीय जनता पार्टी खेमे में हलचल बढ़ गयी है, सबकी नजरें केंद्रीय नेतृत्व के फैसले के पर टिकी हुई है, सूत्रों की माने तो उम्मीदवारों के नामों का पैनल भेजा जा चुका है , भाजपा ने यूपी के उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए गहन मंथन किया जा रहा है, पार्टी का लक्ष्य सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करना है ,