भदोही में नेशनल इंटर कालेज के प्रिंसपल को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार की हत्या
भदोही थाना कोतवाली क्षेत्र के बसवानपुर के पास में आज कार से कालेज जा रहे नेशनल इंटर कालेज के प्रिंसपल योगेन्द्र बहादुर सिंह को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए, उन की हत्या तब की गई जब वे अपनी कार से कॉलेज जा रहे थे, मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र के बसवानपुर के पास बदमाशो ने उनकी कार के आगे अपनी बाइक लगाकर उनकी कार को रोका, प्रिंसिपल ने जैसे ही गाड़ी को रोक शीशा उतारा वैसे ही बदमाशो ने उन पर ताबड़तोड़ अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, उसके बाद बदमाशों ने कार के टायर में भी गोली मार दी, सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्रीय थाने व पुलिस के आलाधिकारी पहुंचकर घायल प्रिंसपल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया , घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है ,