बलिया में दूल्हे की तरफ से चढ़ावे में गहने नहीं आने पर दुल्हन ने शादी करने से किया इनकार
बलिया से हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है बताया गया कि दूल्हे की तरफ से चढ़ावे में दुल्हन के लिए गहने नहीं आये तो दुल्हन ने सारा कार्यक्रम होने के बाद शादी करने से इनकार कर दिया , खबर रविवार की शाम की है बैंड बाजे के साथ दुल्हन को लेने धूमधम से आतिशबाजी के साथ बारात पहुंची, बारात में लोगो ने जमकर डांस किया, द्वारचार की रस्म पूरी हुई, रिवॉल्विंग स्टेज पर दूल्हा दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई फिर स्पार्कल गन से जमकर दोनो ने आतिशबाजी भी किया , दोनो शादी के मंडप में पहुंचे दुल्हन ने शादी के मंडप में गहना नही होने पर भड़क गई और उसने शादी करने से इनकार कर दिया , पंचायत का दौर चला, पुलिस भ8 शामिल हुई, उसके बाद बारात को बिना दुल्हन ही वापस लौटना पड़ा , पूरी घटना बलिया के बांसडीह कोतवाली के एक गांव की है ,