प्रयागराज में ऑनलाइन गेम खेल कर्ज में डूबे युवक ने अपने ही दोस्त का अपहरण कर मांगा 20 लाख फिरौती
प्रयागराज पुलिस ने सनसनी खेज मामले का खुलासा करते हुए , आरोपियो को धरदबोचा और अपहरण किये गए युवक को बरामद कर लिया , पुलिस अधिकारी ने प्रेसवार्ता में सनसनी खेज अपराध का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सर्वेश पटेल ऑनलाइन गेम खेल हुते कर्ज में डूब गया था , रकम चुकाने के लिए आरोपी सर्वेश पटेल ने साजिश रचकर अपने ही दोस्त का अपहरण कर फिरौती में उसके पिता से 20 लाख रुपये की मांग किया , पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही किडनैपर को धरदबोचा , दरसल पूरा मामला बीते 13 दिसंबर की रात का है , जब एक गेस्ट हाउस संचालक के बेटे 20 वर्षीय पुत्र वासु पटेल का अपरहण कर लिया गया , और उसके पिता से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई , पुलिस कमिश्नर द्वारा DCP नगर ADCP क्राइम व ACP सर्किल धूमनगंज की निगरानी में टीम गठित किया , थाना धूमनगंज व SOG की संयुक्त टीम ने 24 घंटे के अंदर ही धूमनगंज के राजरूपुर इलाके के फ्लैट नं.409 से अपरहण हुए युवक वासु पटेल को बरामद कर आरोपी को धरदबोचा , वासु पटेल के पिता मुंडेरा में एक गेस्ट हाउस चलाते हैं , सर्वेश पटेल और वासु की दोस्ती थी , सर्वेश ऑनलाइन गेम खेल कर कर्ज में डूब गया था , उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर वासु पटेल के अपरहण की भूमिका बनाई , वासु को फोन कर बियर पिलाने के बहाने से गेस्ट हाउस के पीछे बुलाया , जहां सर्वेश अपने दो दोस्तों के साथ कार में पहले से बैठा था , वासु को कार में बैठकर उसे बियर पिलाई जब उसे नशा चढ़ा तो उसे नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया , वासु के पैर हाथ को रस्सी बांधकर उसे बंधक बना लिया , देर रात सर्वेश ने वासु के मोबाइल से उसके पिता को फोन कर उसे बंधक बनाए जाने की खबर दी , और उसे छोड़ने के लिए 20 लाख रुपये फिरौती की मांगी , वासु के पिता ने इसकी खबर पुलिस दिया , अपहरण की खबर पर पुलिस हरकत में आ गयी , आरोपी सर्वेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया , उसने वासु पटेल के अपरहण किए जाने की बात स्वीकार किया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने थाना धूमनगंज अंतर्गत राजरूपुर इलाके में बसे मंगल बिहार के फ्लैट से वासु को सकुशल बरामद कर लिया , दो फरार युवकों की पुलिस तलाश कर रही है ,