प्रयागराज में आज जीएसटी टीम ने मैरेज लान सहित ज्वेलर्स शाप पर किया छापेमारी
प्रयागराज में आज जीएसटी टीम ने अलग अलग जगहों पर मैरेज लान सहित ज्वेलर्स की दुकान पर छापेमारी किया , इन दिनों प्रदेश भर के जिलों में जीएसटी की कई टीमें प्रति दिन किसी न किसी जिले में कही न कही छापेमारी कर रही है , जिससे प्रदेश भर के व्यापारियों में हड़कम्प मचा हुआ है , आज भी प्रदेश के कई जिलों में जीएसटी टीम ने छापेमारी किया , उसी में से एक प्रयागराज भी है , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रयागराज के करेली नुरुल्लाह रोड स्थित संचालित लगन पैलेस मैरिज हॉल में जीएसटी टीम ने छापा मारा , तो वही थाना कोतवाली क्षेत्र में अलमास ज्वेलर्स के यहां जीएसटी का छापा पड़ने की सूचना मिल रहा है ,