ठंड और शीत लहर के बीच दिल्ली उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों में हो सकती है बूंदाबांदी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली , उत्तर प्रदेश , हरियाणा , और पंजाब में 11 जनवरी की रात या फिर 12 जनवरी की सुबह ठंड और शीत लहर के बीच हल्की बूंदाबांदी देखने के लिए मिल सकती है , सर्दी का सितम अभी जारी रहेगा , दिल्ली उत्तर प्रदेश समेत पूरा उत्तर भारत शीत लहर और कोहरे से बेहाल है , कड़ाके की ठंड ने लोगों के जनजीवन को काफी प्रभावित किया है , मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में भारत के उत्तर पश्चिमी इलाकों में रहने वाले लोगों को शीत लहर से थोड़ी राहत मिलेगी , वहीं अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा , तो वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले 48 घंटों तक घना कोहरा छाया रहेगा , जम्मू , हिमाचल , बंगाल , सिक्किम , असम , मेघालय और त्रिपुरा में अगले 2-3 दिनों तक घना कोहरा रहने वाला है , हिमाचल प्रदेश में 12 जनवरी को भारी बारिश या बर्फबारी की अनुमान है , मौसम विभाग ने आगे जानकारी देते हुए बताया, अगले 2 दिनों तक पूर्वी और मध्य भारत में मौसम का तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है , वही मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने अनुमान जताया है कि दिल्ली , हरियाणा , उत्तर प्रदेश और पंजाब में 11 जनवरी की रात और 12 जनवरी की सुबह हल्की बूंदाबांदी देखने के लिए मिल सकती है ,