गाजीपुर में जमीनी विवाद में कलयुगी पुत्र ने अपनी माँ, पिता व छोटी बहन की धारदार हथियार से काटकर की हत्या
गाजीपुर जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डीलिया में एक पुत्र ने जमीनी विवाद में अपनी माँ, पिता व बहन की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दिया, ट्रिपल मर्डर से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी, घटना आज रविवार दोपहर लगभग 1 बजे के आस पास की है, अभय यादव नामक 40 वर्षीय पुत्र ने अपने पुट शिवराम यादव 65 वर्ष, अपनी माँ जमुनी देवी उम्र 60 वर्ष और छोटी बहन कुसुम देवी उम्र 36 वर्ष की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर फरार हो गया, पुलिस के अनुसार पूरी घटना जमीनी विवाद के चलते हुई है, अभय यादव अपने पिता से इस बात को लेकर नाराज था कि उसके पिता ने उसकी छोटी बहन के नाम पर भी कुछ संपत्ति खरीदी थी, जिसको लेकर दोनों के बीच कई बार कहा सुनी हुई थी, जिससे नाराज अभय यादव ने अपनी माँ, पिता व छोटी बहन की धारदार हथियार से काटकर की हत्या कर दी, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया, पुलिस ने अभय यादव की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया,