गाजीपुर में कल हुए ट्रिपल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा छोटे बेटे ने ही अपनी माँ, पिता और भाई को उतारा था मौत के घाट
गाजीपुर के थाना नंदगंज क्षेत्र के खिलवां गांव में बीते दिन कल सोमवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मृत्यक दम्पत्ति व उसके पुत्र की हत्या दम्पत्ति के छोटे बेटे आशीष ने ही एक लड़की के प्रेम को पाने के लिए किया था , नाबालिग आशीष बिंद ने अपने पिता मुंशी बिंद, माँ देवंती बिंद और बड़े भाई रामाशीष बिंद की खुरपी से हत्या करने के बाद पुलिस को सूचना दिया था, आशीष अपने माता, पिता व बड़े भाई की हत्या करने के लिए तीन दिनों से तलाश में था, जिसके लिए उसने खुरपी में भी तेज धार लगवाया था , आशीष गांव की ही एक नाबालिग लड़की से प्रेम करता था , जिसको लेकर दोनों परिवार में कई बार तकरार हो चुका था , परिवार वाले उसके प्रेम संबंध में रोड़ा बन रहे थे , आशीष अपनी प्रेमिका को पाने के लिये अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी