कौशांबी में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट फैक्ट्री मालिक के बेटे सहित चार लोगो की मौत दर्जन भर बुरी तरह से झुलसे
कौशांबी थाना कोखराज के भरवारी स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में आज दोपहर अचानक आग लग गई, आग लगने से फैक्ट्री में रखे पटाखे विस्फोट होने लगे, आग लगने के दौरान फैक्ट्री के अंदर 18 से 20 आदमी काम कर रहे थे, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने से चार लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है मृत्यको की संख्या बढ़ सकती है , साथ ही कई लोग गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए हैं, जिसमे आधा दर्जन के करीब 70 प्रतिशत से अधिक लोग झुलसे बताये गए, कौशांबी के थाना कोखराज भरवारी स्थित पटाखा फैक्ट्री में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय से ना पहुंचने पर ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा और पुलिस पर पथराव व हाथापाई भी की गयी, फैक्ट्री में आग व विस्फोट होने से फैक्ट्री मालिक शराफत अली के बेटे शाहिद अली (35) की भी मौत हो गई, तो वही उसका दूसरा बेटा कौशर अली (32) गंभीर रूप से झुलस गया है, उसे इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज रेफर किया गया है, आग लगने के दौरान फैक्ट्री में बताया गया कि कुल 18 से 20 आदमी काम कर रहे थे, पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लगी रही, दुर्घटना में चार लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी, तो वही आठ लोग गंभीर रूप से झुलसे बताया गया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कई लोग अंदर फसे भी है,