मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक स्कूल चलो अभियान के तहत कंपोजिट विद्यालय के बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखा रवाना किया
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र के गोल्हनपुर में स्कूल चलो अभियान के तहत कंपोजिट विद्यालय के बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में आज कंपोजिट विद्यालय गोल्हनपुर मे स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अभिभावको को संबोधित करते हुए आग्रह किया कि अधिक से अधिक अपने बच्चों का नामांकन प्राथमिक विद्यालय में कराए, आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सानिध्य में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों मे गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जा रही है, सभी विद्यालयों को संसाधनों से पूर्ण किया जा रहा है, इसके पश्चात स्कूल चलो अभियान तहत बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर विद्यालय प्रांगण में विधायक जी ने वृक्षारोपण किया, इस अवसर पर खंडशिक्षा अधिकारी राजगढ़ संजय कुमार यादव, प्रधानाध्यापक चंद्रकला सिंह, दिलीप कुमार सिंह एवं प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह सहित तमाम बच्चो के अभिभावक व अन्य लोग भी मौजूद रहे ,