मिर्ज़ापुर में 12 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत, तो 13 सितंबर को विशेष लोक अदालत का आयोजन
मिर्ज़ापुर में जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में 12 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन पूर्वान्ह 10.00 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर में होगा, तो 13 सितंबर को दीवानी न्यायालय परिसर में ही विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, जनपद न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्रा ।। ने बताया कि दिनांक 10 सितम्बर से 12 सितम्बर-2025 तक समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालयों में (Petty Offences) आपराधिक मामलों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में निस्तारण कराया जायेगा, और दिनांक 13 सितम्बर, 2025 को दीवानी न्यायालय परिसर, परिवार न्यायालय, मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण न्यायालय, बाह्य न्यायालय चुनार, बाह्य न्यायालय मड़िहान एवं सभी चारो तहसीलों के प्रागंण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए समस्त न्यायिक अधिकारी, राजस्व विभागों के समस्त प्रशासनिक अधिकारी (नोडल) एवं बैंको के वरिष्ठ अधिकारीगणों की बैठके आहूत करने और राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिये गए है, कि लम्बित मुकदमों के अतिरिक्त प्री-लिटिगेशन मामलों प्रकरणों को और बैंक ऋण प्री-लिटिगेशन मामलों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में निस्तारण कराना सुनिश्चित करें,