मिर्ज़ापुर में नवाचार महोत्सव एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के पटेहरा कलां में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जनपद स्तरीय नवाचार महोत्सव एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे, पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण कर इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सानिध्य मे शिक्षकों को नवाचार सहित विभिन्न आयामों से प्रशिक्षित कर बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है, कार्यक्रम के दौरान विद्यालयों में अपनाई गई श्रेष्ठ शिक्षण प्रथाओं और नवाचार पर भी विचार विमर्श किया गया, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन को और बढ़ावा दिया जा सके, उसके बाद विधायक जी क्षेत्र में कई अन्य कार्यक्रमो में शामिल होने के लिए आगे रवाना हुए, सर्वप्रथम विधायक जी सक्तेशगढ़ के ग्राम लहौरा मे पूर्व प्रधान लल्लू सिंह के यहाँ पहुंच उनके निधन की तेरहवीं मे शामिल होकर शोक श्रद्धांजली अर्पित की, इसके बाद चुनार विधानसभ क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर में सूरश्याम सिंह के यहाँ उनकी पत्नी के निधन के की तेरहवीं में पहुंच श्रद्धांजली अर्पित कर ग्राम जरहा चौकिया सहित करीब आधा दर्जन गांव में जाकर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल क्षेत्रवासियों से शिष्टाचार मुलाकात कर लोगो का हाल-चाल लिया ,