मिर्ज़ापुर मड़िहान क्षेत्र के मटिहानी गांव में सर्पदंश से युवक की मौत
मिर्ज़ापुर थाना मड़िहान क्षेत्र के मटिहानी गांव में बीती रात सो रहे युवक की सर्पदंश से मौत हो गयी, बीती देर रात युवक खाना खाने के बाद अपने मकान के दलान में बिछी चारपाई पर सोने चला गया, रात करीब 01 बजे के आस पास उसे किसी जहरीले जन्तु ने दंश लिया, जिससे उसकी जोरदार चीख निकल पड़ी, चीख सुनकर सभी परिवार के सभी लोग उसकी तरफ दौड़े, तो देखा कि उसकी चारपाई पर जहरीला करैत सांप था, जिसने युवक के कान को अपने मुंह में मुंह मे पकड़ा हुआ था, किसी तरह से सर्प को हटाने के बाद युवक के परिजन उसे झाड़-फूंक व इलाज के लिए ले गए, बताया गया कि ले जाते समय रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी,