मिर्ज़ापुर जिगना क्षेत्र के सुमतिया के पास दो कारो की टक्कर में एक कार सड़क पर उल्टी पलटी सभी सुरक्षित
मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र के सुमतिया गांव के पास दो कारो की आमने सामने की टक्कर में एक कार सड़क पर उल्टी पलट गयी, राहत की बात ये रही कि दोनों कारो में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए, कुछ लोगो को हल्की मामूली चोट लगी, बताया गया कि थाना जिगना क्षेत्र के सुमतिया गांव के पास महाराष्ट्र नम्बर की कार सवार सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ स्नान कर आ रहे थे, इधर मिर्ज़ापुर up 63 नम्बर की गाड़ी प्रयागराज की ओर जा रही थी, थाना जिगना क्षेत्र के सुमतिया गांव के पास दोनों कार में आमने सामने की टक्कर हो गयी, जिसमे एक कार सड़क पर उल्टी पलट गई, सड़क दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, दोनों कार सवार लोग सुरक्षित रहे, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व एडीएम शिव प्रताप शुक्ला पहुंच गए थे ,