मिर्ज़ापुर चील्ह क्षेत्र में जुआ खेल रहे 05 जुआरी गिरफ्तार नगद और ताश के पत्ते बरामद
मिर्ज़ापुर थाना चील्ह क्षेत्र में जुआ खेल रहे 05 जुआरियो को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर उनके पास से नगद और ताश के पत्ते बरामद किया, पुलिस के अनुसार ये सभी सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दबिश देकर जुआ खेल रहे 1.राजबली पुत्र मुन्नू लाल निवासी अहिमन खमरिया थाना औराई जनपद भदोही, 2.सुनील पुत्र भुल्लन निवासी विष्णुपट्टी थाना चील्ह, 3.पप्पू सरोज पुत्र बूढ़न सरोज निवासी श्रीपट्टी थाना चील्ह, 4.राजा पुत्र सरजू निवासी विष्णुपट्टी थाना चील्ह व 5.चन्द्रकान्त गुप्ता पुत्र सुद्धू गुप्ता सारीपट्टी थाना चील्ह को गिरफ्तार किया गया है, इनकी तलाशी व फड़ से 2070 रुपया व 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया,