मिर्ज़ापुर के अहरौरा क्षेत्र के जंगल मे पुलिस और गांजा तस्कर के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दोनों तस्कर घायल
मिर्ज़ापुर के थाना अहरौरा क्षेत्र के जंगल मे आज देर शाम पुलिस और गांजा तस्करो के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली पैर में लगने से दोनों गांजा तस्कर घायल हो गए, थाना अहरौरा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में स्टेट हाइवे पर चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान पुलिस को देखकर एक स्कार्पियों सवार दो बदमाश अपनी गाड़ी लेकर तपोवन मार्ग जालान की तरफ भागने लगे, आगे चलकर बाये तरफ जंगल की ओर उनकी स्कार्पियों फंस गयी, ऐसे में स्कार्पियों सवार दोनों बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागे, पुलिस टीमों द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसमे 1.अर्पित मौर्या पुत्र बाबूराम मौर्या निवासी मुतल्लीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ व 2.रविप्रकाश पुत्र रोशनलाल निवासी मोलानीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ घायल हो गया, पुलिस दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी अहरौरा भिजवाया, पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा, खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस के साथ करीब एक कुंतल अवैध गांजा बरामद कर, पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही पूरा की जा रही है,