मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र का जिला बदर अपराधी तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र के जिला बदर अपराधी को पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र के हिनौती गांव के पास से जिला बदर अभियुक्त आकाश यादव पुत्र सियाराम यादव निवासी कौड़िया कला थाना अदलहाट को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस बरामद करते हुए आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई, आकाश यादव को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश से 13 फरवरी 2025 को 06 माह के लिए जिला बदर किया गया था, परन्तु अभियुक्त द्वारा आदेश की अवहेलना कर जनपदीय सीमा के भीतर ही लुकछिप कर निवास करता पाया गया,