मिर्ज़ापुर कछवा क्षेत्र के जमुआ बाजार में ग्राहक को लेकर चाचा भतीजे दुकानदारों के बीच खूनी संग्राम
मिर्ज़ापुर कछवा क्षेत्र के जमुआ बाजार में आज ग्राहक को लेकर हलवाई समाज के दो दुकानदारों के बीच जमकर लाठी डंडे व पत्थर चलने से सड़को पर ही खूनी संग्राम जंग हो गया, बताया गया कि अगल बगल के दोनों दुकानदार चाचा भतीजे है, ग्राहक को लेकर दोनो के बीच आसपास में खींचातानी हुआ करता था, आज एक ग्राहक को लेढूआ और खाझा बेचने को लेकर खींचातानी के बीच देखते ही देखते दोनो दुकानदार के बीच मारपीट शुरू हो गयी, एक दुकानदार दूसरे को लाठी डंडे व पत्थर मार बुरी तरह से पीटने लगा, इस मारपीट में तीन लोग घायल हो गए, एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के कुल 06 लोगो को हिरासत में लिया है,