कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी कर दो इंजीनियर को मौत की नींद सुलाने वाली महिला BDS डॉक्टर निकली
कानपुर में दो इंजीनियर की हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करने वाली महिला डॉक्टर अनुष्का तिवारी जांच में BDS की डॉक्टर निकली, पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे अनुष्का तिवारी के झूठ बेनकाब होते जा रहे हैं, इस बात का खुलासा हुआ है कि अनुष्का के पास MBBS डिग्री नहीं है, जब कि वह खुद को डर्मेटोलॉजिस्ट बता कर हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी कर रही थी, कानपुर में इंजिनियर विनीत दुबे व मयंक कटियार ने महिला डॉक्टर अनुष्का तिवारी को डर्मेटोलॉजिस्ट हेयर ट्रांसप्लांट जानकर अपनी सर्जरी करायी थी, सर्जरी के बाद दोनों इंजीनियरों की मौत हो गयी, इनके घर वालो ने पुलिस में मामला दर्ज कराया तो जांच में महिला चिकित्सक अनुष्का तिवारी दांतो की डॉक्टर निकली, जाँच में उसके पास BDS की डिग्री निकली ,