Mirzapur News
Mirzapur News
सरकारी योजना

मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र में सीवर पाइप लाइन कार्य होने की वजह से रूट डायवर्जन किया गया

 मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र में सीवर पाइप लाइन कार्य होने की वजह से रूट डायवर्जन किया गया

   

मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र के रमईपट्टी चौराहा पर सीवर पाइप लाइन कार्य होने की वजह से उस रूट को डायवर्जन किया गया है, रूट डायवर्जन, इस प्रकार है, 1. भरूहना, रोडवेज से वाया रमईपट्टी होते हुये कचहरी की तरफ आने वाले वाहनो को तरकापुर मोड़ से संटक मोचन होकर जिला अस्तपताल की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, जो वहाँ से अपने गतंव्य को जायेगे, 2. पैडापुर से रमईपट्टी होकर कचहरी की तरफआने वाले वाहनो को कोतवाली देहात तिराहा वाया घुरहूपट्टी तिराहा होते हुये डायवर्ट किया जायेगा, जो वहाँ से अपने गतंव्य को जायेगे, 3. पेट्रोल पम्प से होते हुये, पुलिस लाइन , तहसील की तरफ जाने वाले वाहनो को रमईपट्टी से जाने दिया जायेगा, वन वे लागू रहेगा, 4. संकट मोचन से कोई भी वाहन तरकापुर मोड़ या रमईपट्टी की तरफ नही जायेंगे, वन वे लागू रहेगा ,

Mirzapur News Mirzapur News

Latest News