Advertisement

मिर्ज़ापुर मझवां विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र बल, पीएसी द्वारा किया गया फ्लैग मार्च

मिर्ज़ापुर मझवां विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र बल, पीएसी द्वारा किया गया फ्लैग मार्च
मिर्ज़ापुर के मझवां विधानसभा के होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर लगातार पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल और पीएसी के जवानों द्वारा एरिया डॉमिनेशन, फ्लैग मार्च कर लोगो से भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया गया, एरिया डॉमिनेशन, फ्लैग मार्च थाना कोतवाली देहात, पड़री व कछवां क्षेत्र में किया गया, क्षेत्राधिकारी सदर-अमर बहादुर द्वारा थाना पड़री क्षेत्र में पुलिस बल व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ ग्राम अघवार व बर्जीमुकुन्दपुर में तथा सर्किल सदर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अर्जुनपुर, जमुनहियां बाजार, पिपराडाड़, नुआँव, विजयपुरा, मसारी, भटौली घाट व गुरुसण्डी क्षेत्र में स्थानीय पुलिस बल द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ, थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत कस्बा कछवां, नरायनपुर, गोरही, हीरापुर, सेमरी, जमुआ बाजार क्षेत्र में तथा थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भोजपुर पहाड़ी, अमिरती, देवाही, रामनगर क्षेत्रो के बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया ,
Mirzapur News Bulletin Advertisement

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel