मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक एक्शन मुड़ में 07 पुलिस कर्मियो को तत्काल प्रभाव से किया निलम्बित Posted : 01 August 2024

मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक एक्शन मुड़ में 07 पुलिस कर्मियो को तत्काल प्रभाव से किया निलम्बित

मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक अभिननदं इन दिनों बलिया कांड को लेकर जनपद में एक्शन मुड़ में दिखाई दे रहे है , एक सप्ताह के अन्दर पुलिस कर्मियों पर आज तीसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए आज गंभीर आरोपो के संज्ञान में 07 पुलिसकर्मियो को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर उनके ऊपर विभागीय जांच बैठा दी , 1.उप-निरीक्षक- संजय कुमार, थाना कछवां, 2.मुख्य आरक्षी- दुर्गेश कुमार पाण्डेय, थाना कछवां , 3.मुख्य आरक्षी- जियाउद्दीन, थाना कोतवाली शहर, 4.मुख्य आरक्षी- इन्द्रजीत सिंह, पुलिस लाइन, 5.मुख्य आरक्षी- पीयूष कुमार मिश्र, पुलिस लाइन, 6.आरक्षी- सुनील यादव, थाना कोतवली शहर , 7.आरक्षी- अनुराग यादव, थाना कोतवाली शहर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर सभी के ऊपर विभागीय जांच बैठा दी ,

facebook   watsapp   x

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel