मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन आज दोपहर माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल पहुंचकर निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर के कार्य प्रगति का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोवा लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सेफ हाउस निर्माण कार्य के बारे जानकारी प्राप्त करते हुए नक्शा को भी देखा , उन्होंने मलबे के ढेर को देख अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मिर्ज़ापुर को तत्काल हटवाये का निर्देश दिया, उन्होने कहा कि पौधो के लिये स्थलों पर ग्रीन/फूल वाले वृक्षो का पौधरोपण किया जाए, उसके बाद हवन कुण्ड कक्ष का निरीक्षण कर निर्देशित किया की दीवारों पर टाइल्स लगवाये, दीप जलाने वाले स्थल पर टाइल्स वाली अलमारी लगवायें, निरीक्षण के दौरान कोतवाली गली में गंदगी देख जिलाधिकारी द्वारा काफी नाराजगी व्यक्त की दुकानदारो से कहा कि कूड़े को डस्टबिन में ही फेका जाए, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुये कहा कि कारीडोर परिसर में डोर टू डोर गाड़ी के माध्यम से प्रति दिन कूड़ा उठवाए ,