maujitrip sbc export

वाराणसी में सिगरेट न देने पर बदमाशों द्वारा दुकानदार को गोली मारकर की हत्या Posted : 13 September 2024

वाराणसी में सिगरेट न देने पर बदमाशों द्वारा दुकानदार को गोली मारकर की हत्या

वाराणसी के थाना चौबेपुर क्षेत्र के बिरनाथीपुर गांव मे बीती रात करीब डेढ़ बजे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे दुकानदार से सिगरेट मांगा, सिगरेट नही देने पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने शारदा यादव नामक दुकानदार के गर्दन पर गोली मारकर दिया, जिससे घटना स्थल पर ही शारदा यादव दुकानदार की मौत हो गयी, घटना लगभग डेढ़ बजे के आस पास की है, मृतक शारदा यादव की बिरनाथीपुर पलकहां मार्ग पर पान की दुकान चलाता था, दुकान बन्द कर घर के बाहर सो रहा था, लगभग डेढ़ बजे के आस पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश दुकानदार से सिगरेट मांगने लगे, मृतक दुकानदार ने कहा कि दुकान बंद हो गया है, अब सुबह खुलेगी, दोनो के बीच सिगरेट लेने को लेकर थोड़ी कहासुनी हो गई, तो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने शारदा यादव नामक दुकानदार के गर्दन पर गोली मारकर दिया, जिसको लेकर ग्रामीणों ने काफी आक्रोश देखा गया, सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कानूनी कार्यवाही की गयी, एसीपी सारनाथ अतुल अंजान ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ एसओजी सहित अन्य टीमें गठित की गई हैं ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel