मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र में बुथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर आज कई क्षेत्रों में पार्टी नेताओं के साथ समीक्षा बैठक किया , भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बुथ सशक्तिकरण अभियान इन दिनों हर विधानसभा क्षेत्र में चलाया जा रहा है , उसी क्रम में मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या बूथ संख्या 343 बल्लीपुर , 340 बाराडीह , 336 चोरमरवा , 330 धौहा , 318 चौकिया , 319 चौकिया , 346 छितमपुर एवं बूथ संख्या 345 दुलहाडौल में पार्टी नेताओं के साथ बूथ का समीक्षा किया , खास तौर से बीते विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जिन बूथों पर हारी है , उन बुथो की समीक्षा बड़े ही बारीकी से कर रहे है , कि उन बुथो को कैसे आगामी लोकसभा चुनाव में प्रथम स्थान पर ले जाया जाये , मड़िहान विधायक ने सरकार की इर से चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए , हर योजना के बारे में अवगत कराया , ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी के पक्ष में वोट करे , ऐसे मौके पर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ क्षेत्रीय गामीण लोग मौजूद रहे ,