मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक बुथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर पार्टी नेताओं के साथ किया समीक्षा Posted : 02 July 2022

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक बुथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर पार्टी नेताओं के साथ किया समीक्षा

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र में बुथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर आज कई क्षेत्रों में पार्टी नेताओं के साथ समीक्षा बैठक किया , भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बुथ सशक्तिकरण अभियान इन दिनों हर विधानसभा क्षेत्र में चलाया जा रहा है , उसी क्रम में मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या बूथ संख्या 343 बल्लीपुर , 340 बाराडीह , 336 चोरमरवा , 330 धौहा , 318 चौकिया , 319 चौकिया , 346 छितमपुर एवं बूथ संख्या 345 दुलहाडौल में पार्टी नेताओं के साथ बूथ का समीक्षा किया , खास तौर से बीते विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जिन बूथों पर हारी है , उन बुथो की समीक्षा बड़े ही बारीकी से कर रहे है , कि उन बुथो को कैसे आगामी लोकसभा चुनाव में प्रथम स्थान पर ले जाया जाये , मड़िहान विधायक ने सरकार की इर से चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए , हर योजना के बारे में अवगत कराया , ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी के पक्ष में वोट करे , ऐसे मौके पर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ क्षेत्रीय गामीण लोग मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel