मिर्ज़ापुर में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही थी , उसके बावजूद मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल भीगते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध चलाये जा रहे प्लाग रन अभियान को आगे बढ़ाते रहे , भारी बरसात के बीच भी नहीं रुके नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल लोगो को करते रहे , सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर जागरूक , बारिश में भीगते हुए , लोगो से अपील करते दिखे कि गंगा नदी में न फेके सिंगल यूज़ प्लास्टिक निर्मल गंगा बनानें में आप सभी लोग करे सहयोग , नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल आज सुबह पालिका के अधिकारियों के साथ नारघाट पहुँचकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान के चौथे दिन प्लाग रन अभियान को आगे बढ़ाते हुए , घाटों के किनारे पड़े सिंगल यूज़ पॉलीथिन , प्लास्टिक के बोतल और ग्लास जैसी चीजों को नपाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के साथ पालिका अधिकारियों द्वारा एक बोरे में इकट्ठा किया गया , गंगा किनारे मौजूद लोगों से नपाध्यक्ष ने कहा की गंगा नदी में सिंगल यूज़ प्लास्टिक न फेके , प्लास्टिक की वजह से गंगा नदी में रहने वाले जीव-जंतुओं पर इसका काफी असर पड़ता है , जो बहुत दिनों तक कचरे के रूप में पानी के साथ बहता रहता है , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गंगा नदी को निर्मल बनाने का प्रयास किया जा रहा है , पर्यावरण को देखते हुये इस पर प्रतिबंध लगाया गया है , सिंगल यूज़ प्लास्टिक बन्द होने पर सड़को पर भी गंदगी कम देखने को मिलेगी , भारी बरसात के बीच भी पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अभियान चलता रहा , इस मौके पर सभासद नरेश जायसवाल , मोहम्मद जावेद , अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता , कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव , जिला स्वच्छता प्रभारी संजय सिंह , के साथ पालिका के और भी लोग मौजूद रहे ,