मिर्ज़ापुर नगर के बथुआ पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने जा रहे मोटरसाइकिल सवार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया , दुर्घटना में एक महिला कि मौके पर ही मौत हो गयी , थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने मोटरसाइकिल यूपी 63 एम 9327 सवार 1-सेवालाल पुत्र स्व0 रामदुलार उम्र करीब- 43 वर्ष , रहने वाले कमासीन थाना कोतवाली देहात अपनी पत्नी मुन्नी देवी उम्र करीब-40 वर्ष , और अपने तीन छोटे बच्चों के साथ बथुआ के पास जा रहे थे कि पीछे से आ रही ट्रक यूपी 63 एटी 1497 से धक्का मार दिया , सूचना मिलने पर थाना कोतवाली कटरा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल सवार को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया , जहां डॉक्टरों ने मुन्नी देवी को मृत घोषित कर दिया , तथा अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है , थाना कोतवाली कटरा पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही को पूरा किया ,