मिर्ज़ापुर जिला महिला अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा Posted : 04 July 2022

मिर्ज़ापुर जिला महिला अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

मिर्ज़ापुर जिला महिला अस्पताल में आज प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गयी , परिजनों ने लापरवाही का बड़ा आरोप लगाते हुए अस्पताल के अन्दर हंगामा शुरू कर दिया , सूचना लगते ही जिले के आलाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुचकर परिजनों को समझाया , मिर्ज़ापुर नगर के तिवरानी टोला की रहने वाली वैशाली तिवारी पत्नी अनुराग दुबे जिला महिला अस्पताल में डिलवरी कराने के लिए आयी थी , परिजनों का आरोप है कि रात भर चिकित्सक अस्पताल में नहीं थे , दाई के सहारे प्रसव कराने की कोशिश की जा रही थी , जिसके अनुभवहीन के कारण वैशाली की जान चली गई , परिजनों ने अस्पताल के अन्दर हंगामा शुरू कर दिया , सूचना मिलते ही मौके पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह , सीओ सिटी प्रभात राय के साथ सम्बंधित थाने की फोर्स पहुच गयी , नगर मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने पीड़ित परिवार के परिजनों को समझा बुझाकर जांच करा कर कार्यवाही का भरोसा दिया , तब जाकर मामला शान्त हुआ ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel