मिर्ज़ापुर जिला महिला अस्पताल में आज प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गयी , परिजनों ने लापरवाही का बड़ा आरोप लगाते हुए अस्पताल के अन्दर हंगामा शुरू कर दिया , सूचना लगते ही जिले के आलाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुचकर परिजनों को समझाया , मिर्ज़ापुर नगर के तिवरानी टोला की रहने वाली वैशाली तिवारी पत्नी अनुराग दुबे जिला महिला अस्पताल में डिलवरी कराने के लिए आयी थी , परिजनों का आरोप है कि रात भर चिकित्सक अस्पताल में नहीं थे , दाई के सहारे प्रसव कराने की कोशिश की जा रही थी , जिसके अनुभवहीन के कारण वैशाली की जान चली गई , परिजनों ने अस्पताल के अन्दर हंगामा शुरू कर दिया , सूचना मिलते ही मौके पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह , सीओ सिटी प्रभात राय के साथ सम्बंधित थाने की फोर्स पहुच गयी , नगर मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने पीड़ित परिवार के परिजनों को समझा बुझाकर जांच करा कर कार्यवाही का भरोसा दिया , तब जाकर मामला शान्त हुआ ,