मिर्ज़ापुर जिला अस्पताल में 10 माह के आर्यन का अपहरण करने वाला गिरफ्तार Posted : 03 July 2022

मिर्ज़ापुर जिला अस्पताल में 10 माह के आर्यन का अपहरण करने वाला गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर जिला अस्पताल में बीते 30 जून को 10 माह के आर्यन को उसके परिजन इलाज कराने लाये थे , जहा से 10 माह का बच्चा आर्यन गायब हो गया था , पुलिस के फैलाये जाल की वजह से बच्चा तो दूसरे दिन एक महिला द्वारा थाने में पहुचा दिया गया था , लेकिन पीछे की पूरी कहानी पर से पुलिस ने आज पर्दा उठाते हुए बताया कि एक नशेड़ी द्वारा बच्चे आर्यन का अपहरण कर लिया गया था , बच्चे का अपहरण करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया , नशेड़ी की नजर बालक के पैर और गले में पड़े चांदी के समान को देख नशेडी युवक बच्चे को उठा ले गया था , वासलीगंज निवासी अजय सोनकर उम्र 26 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , बीते दिनों लालगंज के बामी गांव निवासिनी कंचन अपने बेटे 10 माह के आर्यन को लेकर मंडलीय अस्पताल में इलाज कराने आई थीं , नशेड़ी अजय सोनकर की नजर बालक के पैर और गले में चांदी के समान पर पड़ी तो उसे लेकर वो फरार हो गया , दुसरे दिन आरोपी की मां बालक को लेकर पुलिस को सौप दिया था ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel