मिर्ज़ापुर जिला अस्पताल में बीते 30 जून को 10 माह के आर्यन को उसके परिजन इलाज कराने लाये थे , जहा से 10 माह का बच्चा आर्यन गायब हो गया था , पुलिस के फैलाये जाल की वजह से बच्चा तो दूसरे दिन एक महिला द्वारा थाने में पहुचा दिया गया था , लेकिन पीछे की पूरी कहानी पर से पुलिस ने आज पर्दा उठाते हुए बताया कि एक नशेड़ी द्वारा बच्चे आर्यन का अपहरण कर लिया गया था , बच्चे का अपहरण करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया , नशेड़ी की नजर बालक के पैर और गले में पड़े चांदी के समान को देख नशेडी युवक बच्चे को उठा ले गया था , वासलीगंज निवासी अजय सोनकर उम्र 26 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , बीते दिनों लालगंज के बामी गांव निवासिनी कंचन अपने बेटे 10 माह के आर्यन को लेकर मंडलीय अस्पताल में इलाज कराने आई थीं , नशेड़ी अजय सोनकर की नजर बालक के पैर और गले में चांदी के समान पर पड़ी तो उसे लेकर वो फरार हो गया , दुसरे दिन आरोपी की मां बालक को लेकर पुलिस को सौप दिया था ,