मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद के सभी थानों में चलायें गए 24 घण्टे के महा-अभियान के तहत कुल 2216 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गई , बताया गया कि पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशानुसार पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन’ द्वारा आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु तथा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में 24 घण्टे का महा-अभियान के तहत जिसमे वारण्टी, वांछित, पुरस्कार घोषित, आबकारी तथा अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, 24 घण्टे के महा-अभियान में मिर्ज़ापुर पुलिस ने जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए, कुल 2216 अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चालान किया गया है, उक्त अभियान के क्रम में जनपदीय पुलिस, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर ये कार्यवाही की गई ,