मिर्ज़ापुर कोतवाली शहर पुलिस ने नाबालिग को भगाने और दुष्कर्म करने के मामले में एक गिरफ्तार Posted : 03 July 2022

मिर्ज़ापुर कोतवाली शहर पुलिस ने नाबालिग को भगाने और दुष्कर्म करने के मामले में एक गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली शहर पुलिस ने नाबालिग को बहला कर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार 30 जून को थाना को0शहर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने के सम्बन्ध में नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था , जिसपर आज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए , अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह पुत्र हिम्मत सिंह निवासी बागबारा जनपद महासमुन्द छत्तीसगढ़ को नगर के रतनगंज मुहल्ले से गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरा कर जेल भेजा ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel