मिर्जापुर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के भटौली गांव में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ SDM सदर ने चलाया चेकिंग अभियान Posted : 10 December 2024

मिर्जापुर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के भटौली गांव में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ SDM सदर ने चलाया चेकिंग अभियान

मिर्जापुर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के भटौली गांव में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ SDM सदर गुलाबचंद के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान, छापेमारी के दौरान बिना डिग्री प्रैक्टिस कर रहे झोलाछाप डॉक्टर पर कार्यवाही की गई, झोलाछाप डॉक्टरो द्वारा संचालित दवा की दुकान को भी SDM सदर ने सीज कराया, दरसल जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर SDM सदर गुलाबचंद ने एसीएमओ व ड्रग इंस्पेक्टर कुमार सौमित्र सहित पुलिस टीम के साथ मिलकर छापेमारी की, जांच के दौरान कई दुकानों को SDM सदर गुलाबचंद ने सीज कराया, वैसे अगर सूत्रों की माने तो जनपद में स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से कई फर्जी अस्पताल सक्रिय है उनकी भी गहराइयों से जांच होनी चाहिए ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel