मिर्जापुर थाना कछवा क्षेत्र में हौसला बुलन्द बाइक चोर ने एक दुकानदार की बाइक उसके दुकान के सामने से आराम से चोरी कर पैदल ही लेकर निकल गया, बाइक चोरी करने की पूरी घटना पास लगे cctv में कैद हो गया, बताया गया कि थाना कछवां क्षेत्र के एसबीआई बैंक के सामने से पीड़ित कनखल मौर्या की इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान है, प्रति दिन की तरह वह अपनी बाइक सोमवार को भी दुकान के सामने खड़ी किया था, शाम को एक चोर आया आराम से बाइक में चाभी लगाया, और टीबीएस एक्सल बाइक बिना स्टार्ट किए पैदल ही लेकर आगे बढ़ गया, चोरी की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज और चोरी की जानकारी पुलिस को दे दिया है ,