उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एक दर्जन से अधिक पीसीएस अफ़सरो के तबादले किया, PCS अंजू कटियार को ओएसडी राजस्व परिषद बनाया गया, PCS संजीव ओझा को ADM प्रयागराज मेला प्राधिकरण बनाया गया, PCS महेंद्र कुमार श्रीवास्तव को MD राज्य चीनी निगम मुंडेरवा बनाया गया, PCS अरुण कुमार को एडीएम E बदायूं बनाया गया, PCS देवेंद्र पाल सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं बनाया गया, PCS शशि भूषण को अपर आयुक्त मुरादाबाद मडल बनाया गया, PCS सुभाष चंद्र यादव को एडिशनल कमिश्नर वाराणसी मंडल बनाया गया, PCS अजय कुमार तिवारी को CRO वाराणसी बनाया गया, PCS भगवान शरण को एडिशनल कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल बनाया गया, PCS रमेश यादव को अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल बनाया गया, PCS प्रियंका को अपर आयुक्त झांसी मंडल बनाया गया है, PCS शमशाद हुसैन को अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल बनाया गया, तो वही PCS राकेश कुमार गुप्ता को आयुक्त वाराणसी मंडल बनाया गया है ,