maujitrip sbc export

सुल्तानपुर में भरत ज्वेलर्स के शो रूम से करोड़ों की डकैती के आरोपी मंगेश यादव को UPSTF ने किया ढेर Posted : 05 September 2024

सुल्तानपुर में भरत ज्वेलर्स के शो रूम से करोड़ों की डकैती के आरोपी मंगेश यादव को UPSTF ने किया ढेर

सुल्तानपुर शहर के चौक क्षेत्र के ठठेरी बाजार स्थित भरत ज्वेलर्स के शो रूम में बीते दिनों 28 अगस्त को पांच की संख्या में दुकान में घुसकर लुटेरे करोड़ों रुपये की लूट कर फरार हो गए थे, पूरे घटना क्रम से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे, लुटेरों को दबोचने के लिए क्राइम ब्रांच, के साथ यूपी एसटीएफ टीम लुटेरों को तलाश कर रही थी, दो दिन पूर्व क्राइम ब्रांच व कोतवाली नगर पुलिस ने तीन बदमाशो को एनकाउंटर के बाद पकड़ा था, तीनो को पैर में गोली लगी थी , जब कि आज सुबह एसटीएफ टीम ने डकैती में शामिल मंगेश यादव को मुखबिर की सूचना के आधार पर की वह अपने एक साथी के साथ लखनऊ वाराणसी मार्ग के रास्ते जौनपुर जाने की फिराक में है, एसटीएफ ने रास्ते की नाकेबंदी कर दिया, लूट की घटना में शामिल डकैत से थाना कोतवाली देहात अंतर्गत मिश्रपुर पुरैना में मुठभेड़ हुई, जिसमें लूट का मुख्य आरोपी 1 लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव पुत्र राकेश यादव निवासी ग्राम अगरौरा थाना बक्श, जनपद जौनपुर गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका एक अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया , एसटीएफ की टीम ने घायल मंगेश यादव को इलाज के लिए अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया , यूपी एसटीएफ मुठभेड़ में बदमाश मंगेश यादव ढेर हो गया ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel