लखनऊ में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नवनिर्वाचित विधायको को दिलाई शपथ Posted : 29 November 2024

लखनऊ में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नवनिर्वाचित विधायको को दिलाई शपथ

लखनऊ विधानसभा भवन के तिलक हाल में नवनिर्वाचित विधायको को आज विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शपथ दिलाई, नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ तमाम मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल हुए, सभी मंत्री व जम्प्रतिनिधियो ने नवनिर्वाचित सदस्यों को हार्दिक बधाई व उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel